प्रयागराज: हाईकोर्ट में अवमानना कार्यवाही पर जवाब देने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं की कमेटी गठित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट की अवमानना कार्यवाही का जवाब देने और पैरवी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं की एक कमेटी बनाई गई है। अधिवक्ता न्यायिक अधिकारी के अमर्यादित व्यवहार के मुद्दे पर आंदोलन जारी रखेंगे। 

सोमवार को धरना के बाद मौन जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें अधिवक्ता अपनी गाड़ियों से कंपनी बाग चौराहा तक जाएंगे और आम सभा में आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। गौरतलब है कि अधिवक्ताओं की हड़ताल पर सख्त रुख अपनाते हुए हाईकोर्ट में अवमानना की कार्यवाही तय की गई है। 

अवमानना की कार्यवाही के जवाब और पैरवी के लिए जो कमेटी गठित की गई है, उसमें वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, योगेंद्र स्वरूप, राधा कृष्ण पांडेय और अजीत शुक्ला होंगे। इसके साथ ही आगामी 12 व 13 अप्रैल को शहर में अधिवक्ताओं का प्रांतीय सम्मेलन होगा, जिसमें कानपुर के अधिवक्ताओं का मुद्दा उठाया जाएगा। सम्मेलन की तैयारी के लिए अन्य कमेटियों का भी गठन किया गया है। इस कमेटी में राकेश कुमार तिवारी, कपिल दीप सचान, दिनेश कुमार शुक्ला, भानु प्रताप सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023 : मेयर की टिकट के लिए BJP से डॉ वीना आर्य, SP से अंजिला वर्मा के नाम की चर्चा

संबंधित समाचार