बहराइच SP ने 49 पुलिस कर्मियों के बदले कार्यक्षेत्र
बहराइच, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने देर रात को विभिन्न थानों के साथ पुलिस लाइन में तैनात 49 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनाती दी है। इसमें विभिन्न थानों में तैनात उर्दू अनुवादक भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शनिवार को जिले के विभिन्न थाने और पुलिस लाइन के 49 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनाती दी है। एसपी ने बताया कि इसमें 26 हेड कांस्टेबल, दो उर्दू अनुवादक और एक कंप्यूटर आपरेटर शामिल हैं। इसके अलावा 16 आरक्षी और दो महिला आरक्षी शामिल हैं। सभी को रविवार को संबंधित थाने पहुंच कर ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियां Wanted घोषित
