ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ने से फंसे श्रद्धालु, सभी को सुरक्षित निकाला गया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र स्थित ओंकारेश्वर बांध से आज सुबह पानी छोड़े जाने के चलते नर्मदा नदी में नहा रहे एक दर्जन से अधिक यात्रा तेज बहाव में चट्टानों के बीच फंस गए, जिन्हें बाद में रेक्स्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ओंकारेश्वर बांध से सुबह पानी छोड़ा गया। तभी बांध के डाउन फाल नर्मदा नदी पर कुछ श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। बांध से पानी छोड़े जाने के चलते अचानक नदी में पानी बढ़ गया और लगभग 15 श्रद्धालु नदी के तेज बहाव के बीच चट्टानों में फंस गए। घटना के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया और गोताखोर एवं बोट की मदद से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। 

ये भी पढे़ं- Video : देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हुई, PM मोदी बोले - गौरव का पल 

 

संबंधित समाचार