सीतापुर में बड़ा सड़क हादसा, पटरी दुकानदारों पर चढ़ी अनियंत्रित रोडवेज बस - तीन की मौत, चार घायल
सीतापुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 24 पर सीतापुर से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर कमलापुर के निकट एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पटरी दुकानदारों पर चढ़ गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा चार लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 11:00 बजे के आसपास एक रोडवेज बस सवारियों को लेकर जा रही थी। कमलापुर के पास बस अनियंत्रित होकर आसपास के पटरी दुकानदारों पर चढ़ गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें -
