अयोध्या: शार्ट सर्किट से लगी आग, पांच बीघा गेहूं फसल राख 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हैदरगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। सोमवार को शॉर्ट सर्किट से भड़की चिंगारी ने कई किसानों की खेती को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते 5 बीघा के लगभग गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। 
   
अग्निकांड हैदरगंज थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में हुआ। सोमवार दोपहर 12:30 बजे के करीब खेतों से गुजरे विद्युत पोलों की एचटी लाइन के ढीले तार चल रही तेज हवाओं के कारण आपस में टकरा गए। जिससे निकली चिंगारी गेहूं की खड़ी फसल में जा गिरी। जिससे सूबेदार सिंह, रामअचल दुबे, अरविंद दुबे किसानों की फसलें जलकर राख हो गई। चीख-पुकार होने पर गांववासियों की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राजस्व कर्मी जयसूर्या ने बताया गेहूं फसल की क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जायेगी। बतायावजब तक फायर ब्रिगेड टीम पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

ये भी पढ़ें -भाकियू पंचायत में उठी मांग- प्राइवेट स्कूलों में बदले जा रहे कोर्स पर रोक लगाए सरकार, सौंपा ज्ञापन 

संबंधित समाचार