मुरादाबाद : महिला चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी सहित 14 और कोरोना संक्रमित
सक्रिय रोगियों की संख्या 40 हुई, दो संक्रमित हुए स्वस्थ, छह संक्रमित भोजपुर निवासी
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण फिर तेज हुआ। एक दिन में 14 नये संक्रमित रोगी मिलने से हड़कंप मच गया। इसमें एक महिला चिकित्सक और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। दो संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुए। वहीं संक्रमण शहर से देहात में भी पहुंचा। छह कोरोना संक्रमित भोजपुर के रहने वाले हैं।
सोमवार को एक साथ 14 नये कोरोना रोगी आरटीपीसीआर जांच में मिले। संक्रमित मरीजों में जिला अस्पताल परिसर में रहने वाली 62 वर्षीया महिला चिकित्सक और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाउनहाल का स्वास्थ्यकर्मी भी है। इसके अलावा पांच और महिलाएं व शेष पुरुष संक्रमित पाए गए। आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि अन्य मरीजों में शहर के कोठीवाल नगर, विकास नगर लाइनपार, कांशीराम नगर, बंगला गांव, दौलतबाग, टीएमयू कैंपस और भोजपुर के छह मरीज संक्रमित हैं। बताया कि सक्रिय रोगियों की संख्या 40 हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच के लिए टीम भेजी जा रही है। मरीजों और उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। उनकी निगरानी की जा रही है।
कोरोना संक्रमण से बचने को बरतें सावधानी
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह सतर्कता बरतें। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें। भीड़ भाड़ वाली जगहों जैसे बाजार, मॉल, सिनेमा हॉल, रैली आदि जगहों पर जाने से यथासंभव बचें। थोड़ी देर में हाथ को साबुन से धोते रहें अथवा सैनिटाइज करते रहें। सर्दी-जुखाम, खांसी, बुखार होने पर तुरंत किसी विशेषज्ञ चिकित्सक के परामर्श से इलाज कराएं। बताया कि कोविड संबंधी किसी भी जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के दूरभाष नंबर 0591-2412728, मोबाइल नंबर: 9454416867, टोल फ्री नम्बर: 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में विस्फोट में चार लोगों की मौत, 15 घायल
