VIDEO : 'मुस्लिम अगर भारत में खुश नहीं तो Pakistan से ज्यादा आबादी क्यों...? US में निर्मला सीतारमण ने दुनिया को दिखाया आईना
अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर भारत को दोष देने वालों को ज़मीनी हकीकत नहीं पता : सीतारमण
वाशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है और अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर देश को दोष देने वाले लोगों को ज़मीनी हकीकत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 'पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स' में अनौपचारिक बातचीत के दौरान सीतारमण ने कहा कि भारत में मुस्लिम जनसंख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि जैसा ज्यादातर लेखों में दावा किया गया है कि मुसलमानों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया गया है, अगर इसमें सच्चाई होती तो क्या 1947 के बाद से मुस्लिम आबादी में इज़ाफा होता..।
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman interacts during a roundtable meeting on the “Investment opportunities for the long term: India on the Rise” with business leaders and investors, co-hosted by @FollowCII and @USIBC, in @USChamber, Washington DC, today. pic.twitter.com/aJO9LoK3jF
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 10, 2023
उन्होंने कहा कि मगर उसी वक्त अस्तित्व में आए पाकिस्तान में स्थितियां इसके उलट हैं। सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान में मुहाजिर (शरणार्थियों), शियाओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा हुई है जबकि भारत में मुस्लिम समुदाय का हर वर्ग अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा, भारत दो पाकिस्तानों में विभाजित हुआ। पाकिस्तान ने खुद को इस्लामी देश घोषित किया, लेकिन कहा कि अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाएगी। पाकिस्तान में हर अल्पसंख्यक समूह की संख्या कम होती रही है। कुछ मुस्लिम फिरके के लोगों की भी संख्या कम हुई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में विधि व्यवस्था राज्यों का विषय है और हर सूबे में अपनी चुनी हुई सरकार है जो प्रांतों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखती है।
Indian economy's resilience is due to resilience & enterprising nature of Indians. Despite suffering & loss of lives, we took up COVID-19 as challenge & helped each other. Govt extended support to people through targeted approach & undertook humanitarian steps
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) April 10, 2023
- Smt @nsitharaman pic.twitter.com/6eGkXo7AAb
उन्होंने कहा कि यह धारणा केवल एक भ्रम है कि पूरे भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा हो रही है। वित्त मंत्री ने कहा, ऐसा नहीं हो सकता है। हर प्रांत और उसकी पुलिस अलग है। उनका संचालन उन सूबों की चुनी हुई सरकारें करती हैं। लिहाज़ा यह अपने आप बताता है कि कैसे इन खबरों में भारत में कानून एवं व्यवस्था की प्रणाली कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, इसके लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराएंगे तो मैं कहना चाहूंगी कि 2014 से आज के बीच, क्या आबादी घटी है, क्या किसी समुदाय विशेष पर कर्ज बहुत ज्यादा है।
Those talking about perception should know that Muslim population in India has not dwindled between 2014-23. It has been growing since independence & today we have the second-largest Muslim population in the world. Contrast that to Pakistan where religious minorities have been… https://t.co/EpypIqBcXv
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) April 11, 2023
सीतारमण ने कहा, जो लोग इस तरह की खबरें लिखते हैं, मैं उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित करती हूं। मैं उनकी मेजबानी करुंगी। वे भारत आएं और अपनी बात साबित करें। दुनिया की मुस्लिम आबादी का करीब 62 फीसदी हिस्सा एशिया-प्रशांत क्षेत्र (तुर्किये से इंडोनेशिया तक) में रहता है जिसकी आबादी एक अरब है। सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी इंडोनेशिया में है। इस देश में दुनिया की मुस्लिम आबादी का 12.7 प्रतिशत हिस्सा निवास करता है।
ये भी पढ़ें : China vs Taiwan : ताइवान के आसपास अभ्यास पूरा करने के बाद चीन की सेना ने कहा- हम युद्ध के लिए तैयार हैं
