हरदोई: परिषदीय स्कूलों में बच्चों को लगा चंदन, हुआ वंदन, स्कूल चलो अभियान रैली को बीएसए ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। परिषदीय स्कूलों में अनोखी पहल से शुरू किए गए चंदन, वदन और अभिनंदन कार्यक्रम काफी प्रशंसा बटोर रहा है। मंगलवार को बीएसए डॉ. विनीता खुद ही एक स्कूल पहुंची और वहां नामांकन कराने के लिए पहुंचने वाले बच्चों के रोली टीका लगा कर उनका माल्यार्पण किया। उसके बाद जन-जन को जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

बीएसए डॉ. विनीता मंगलवार को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जलाखरपुरवा में नामांकन के लिए आने वाले बच्चों का चंदन, वंदन और अभिनंदन करते हुए फूलों की माला पहनाई। वहां मौजूद शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ बच्चों का पाटी पूजन संस्कार भी कराया। 

cats22

बीएसए डॉ .विनीता का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से शैक्षिक वातावरण और बेहतर होगा, साथ ही इससे लोगों में अपने बच्चों को परिषदीय स्कूलों में भेजने की और जिज्ञासा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि चंदन, वंदन और अभिनंदन कार्यक्रम एक नई इबारत लिख रहा है।

उन्होंने बच्चों को और बेहतर तरीके से शिक्षित करने पर ज़ोर दिया। उसी दौरान बीएसए ने स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखा कर सिर्फ रवाना ही नहीं किया, बल्कि काफी दूर तक बच्चों के साथ कदम-ताल भी की।

यह भी पढ़ें:-Allahabad High Court ने Abdullah Azam Khan के मामले में फैसला सुरक्षित रखा

संबंधित समाचार