मुरादाबाद : पांच घंटे तक रिमांड पर रहे ललित कौशिक से 32 बोरा तमंचा बरामद, भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कुशांक हत्याकांड में पूछताछ के लिए पांच दिन का पुलिस ने मांगा था रिमांड, सीजेएम कोर्ट की अनुमति पर पांच घंटे तक पुलिस ने की पूर्व प्रमुख से पूछताछ

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे के पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता ललित कौशिक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को ललित कौशिक पांच घंटे तक पुलिस कस्टडी में रहा। इस दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर न सिर्फ 32 बोर का एक तमंचा बरामद किया, बल्कि पूर्व प्रमुख के सीने में दफन कई राज भी उगलवाए। देर रात मेडिकल के बाद भाजपा नेता को पुलिस ने जेल में दाखिल करा दिया। 

 महानगर में रामगंगा विहार निवासी व स्पोर्ट्स सामानों के कारोबारी कुशांक गुप्ता को 12 जनवरी 2022 की रात करीब नौ बजे सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। 27 मार्च 2023 को हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बताया कि कुशांक की हत्या की साजिश मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने रची थी। प्रतिशोध की आग में जल रहे ललित कौशिक के इशारे पर उसके साले के भांजे केशव सरन शर्मा ने कुशांक के सिर में गोली मारी।

 हालांकि हत्याकांड का पर्दाफाश करने से दो दिन पहले ही ललित कौशिक अपहण व हत्या के प्रयास के आरोप में मूंढापांडे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। 25 मार्च से ही ललित कौशिक जेल में बंद था। इस बीच वारदात की तह तक जाने की कोशिश में सिविल लाइंस पुलिस ने ललित कौशिक से पूछताछ करने की योजना बनाई। सोमवार को सीजेएम कोर्ट से पांच दिन के लिए ललित कोशिक को पुलिस अभिरक्षा में सौंपने का आग्रह किया। मंगलवार को पुलिस की याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पांच घंटे के लिए ललित कौशिक का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया। 

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिंदर सिंह के आदेश पर मंगलवार शाम छह बजे से रात 11 बजे तक ललित कौशिक पुलिस कस्टडी में रहा। इस दौरान सिविल लाइंस पुलिस ने ललित कौशिक से पूछताछ की। पूछताछ में ललित कौशिक ने माना कि जो आठ लाख रुपये पुलिस ने उसके घर से बरामद किया था, वह अपने शूटर साथियों के बीच बांटने के लिए रखा था। इसके बाद भाजपा नेता को साथ लेकर पुलिस रामगंगा स्थित चट्टा पुल के समीप पहुंची। वहां पुलिस घंटों असलहे की तलाश की। अंतत: नदी किनारे छिपा कर रखा गया असलहा पुलिस के हाथ लग गया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट

संबंधित समाचार