बहराइच : बाइक सवार की दीवार से टकराकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के सोरहिया गांव निवासी बाइक सवार रात में अपनी ससुराल जा रहा था। तहसीलदार आवास के सामने दीवार से बाइक सवार टकरा गया। सर में चोट अधिक लगने से युवक की मौत हो गई।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोरहवा निवासी योगेंद्र प्रसाद वर्मा (30) पुत्र प्यारेलाल की ससुराल बासंतापुर गांव में है। पत्नी इस समय मायके में है। जिसके चलते मंगलवार रात को बाइक से योगेंद्र अपनी ससुराल जा रहा था। नानपारा कोतवाली के तहसीलदार आवास के पास पहुंचा। रात 12 बजे के आसपास बाइक सवार अनियंत्रित होकर दीवाल से टकरा गया।

सिर में चोट अधिक लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि दीवाल से टकराने के बाद मौत हुई है। मृतक के भाई जीवन लाल वर्मा की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : 16 को अटेवा की प्रस्तावित पदयात्रा निकाय चुनाव अधिसूचना के चलते टली

संबंधित समाचार