बरेली: अंबेडकर भवन पर अवैध कब्जा, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
बरेली,अमृत विचार। कटरा चांद खां स्थित अंबेडकर भवन पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं उन्होंने इसे किराए पर भी देना शुरू कर दिया, जब मोहल्ले के लोगों ने इस का विरोध किया तो दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। बुधवार को मोहल्ले के लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट से अवैध कब्जे को हटाने की मांग की हैं।
कटरा चांद खां निवासियों ने बताया कि नवादा शेखान में बने हुए आम्बेडकर भवन जिसमे बाबा साहव डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। उस पर मोहल्ले के ही कुछ दबंगों ने अवैध कब्ला कर लिया हैं। दबंग इस का उपयोग किराये पर देकर उससे प्राप्त धनराशि को अपने व्यक्तिगत हितों की पूर्ति के लिए कर रहे हैं। जब लोगों ने उन से अंबेडकर भवन की चाबियां मांगी तो दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। बुधवार को मोहल्ले वासियों ने नगर मजिस्ट्रेट से कार्यवाही कर भवन पर से कब्जा हटाने की मांग की हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: थाने में 8 दिन तक युवक को 'थर्ड डिग्री टॉर्चर'! प्राइवेट पार्ट भी किया जख्मी, लड़की बरामदी के लिए पार की हदें
