Avadh University: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें अंतिम तिथि
अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन के साथ शुल्क 5 मई तक जमा कर सकेंगे। विलम्ब शुल्क के साथ 10 मई तक आवेदन किया जा सकेगा।
इसमें कुल 40 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 4 जून को कराई जायेगी। इनका परिणाम 20 जून को घोषित किया जायेगा। पीएचडी सामान्य प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो फारूख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए परिसर के 19 एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के 21 विषयों में आनलाइन आवेदन शुरू किया गया है।
जिसमें परिसर के बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित एवं सांख्यिकी, पर्यावरण विज्ञान, व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय शामिल है। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा संबंधी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन
