Pilibhit: गुणवत्ता पर वार...पैर लगाते ही उखड़ी 50 लाख की लागत से बनी सड़क, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जिला पंचायत की ओर से कराया गया तहसील अमरिया की उदयपुर गांव में 725 मीटर लंबी सड़क का निर्माण

पीलीभीत, अमृत विचार। एक तरफ सरकार जीरो टॉलरेंस पर सड़कों का जाल बिछाने का दावा कर रही हैं तो वहीं जिले में सड़कों के निर्माण में चल रहा कमीशनखोरी का खेल विकास पर पलीता लगा रहा है। जिससे आए दिन सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। भ्रष्टाचार का दीमक इस कदर हावी है कि छोटी सड़क हो या फिर हॉटमिक्स कोई भी गुणवत्तापरक नहीं बन पा रही है। इस वजह से आए दिन हाथ और पैरों के मारने से सड़क उखड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

अमरिया तहसील क्षेत्र के दियूनी डैम से होते हुए उदयपुर गांव को जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर पड़ी थी। उदयपुर नहर से उदयपुर गांव तक करीब 725 मीटर सड़क पर खारजा पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत की ओर से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इसका प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2022-23 में रखा गया था।

बैठक में इस सड़क का निर्माण करने के लिए 50 लाख रुपये का टेंडर स्वीकृति किया था। प्रक्रिया को अमल में लाने के बाद सड़क पर अप्रैल माह में ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। बुधवार को ठेकेदार की ओर से सड़क का निर्माण पूरा कर दिया गया। लेकिन गुरुवार को जब ग्रामीण सड़क पर निकले तो इसमें से बजरी निकलने लगी।

सड़क ऊखड़ती देखकर ग्रामीण भड़क गए। इस पर देखते ही देखते ग्रामीणों ने सड़क ऊखड़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने निरीक्षण किया। सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब होने से स्थानीय ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना रहा कि अभी इस इस सड़क की यह हालत है तो भविष्य में यह कितने दिन टिक पाएगी यह एक अहम सवाल है।

मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कराई गई थी। जांच में 725 मीटर सड़क बनाई गई है। जिसमें गांव के मोड़ पर 50 मीटर हिस्सा खराब मिला था। जिससे दुरुस्त कराया जा रहा है। अभी ठेकेदार को कोई पेमेंट नहीं दिया गया है। सड़क की गुणवत्ता ठीक होने के बाद ही ठेकेदार का पेमेंट रिलीज किया जाएगा। किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी---अमरीक सिंह, अपर मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत में 'गब्बर इज बैक' फिल्म की तरह डॉक्टर साहब ने कर दिया लाश का इलाज, अब फंसे...

संबंधित समाचार