बदायूं: जिले में मंडरा रहा कोरोना का खतरा, पड़ोस के जिलो में निकल रहे कोरोना संक्रमित
जिले में कभी भी प्रवेश कर सकता है संक्रमण, लोगो को बरतनी होगी सतर्कता
बदायूं, अमृत विचार। पड़ोस के दो जिले रामपुर और कासगंज में कोरोना की दस्तक के बाद दोनों जिलों की सीमा लगी होने से बदायूं में कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। बावजूद इसके लोग एहतियात बरतने से परहेज़ कर रहे हैं। शहर में महिला अस्पताल व त्यौहार के चलते रोडबेज बस स्टैंड और बाजार में लोगों की भीड़ लग रही है। लेकिन अन्य सीमावर्ती जिलों में संक्रमितो की सख्यां बढ़ने से बदायूं में भी सतर्कता बरतनी होगी।
मगर शहर में कोरोना से बचाव का पालन नही हो रहा है। गुरूवार को महिला अस्पताल में बिना मास्क लगी लाईनो को देखकर लग रहा हैं कि कोरोना संक्रमण को दावत हम खुद दे रहे है। इधर त्यौहार के मद्देनजर लोग परदेश से अपने घर वापसी आ रह ऐसे में और भी सावधानी बरतने की अवश्यकता हो जाती है। लोगों की लापरवाही देखकर लगता है किसी को कोरोना का कोई खौफ नही है।
जबकि आसपास के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी हैं। ऐसे में हमे भीड़ वाली जगह से बचकर रहना चाहिए, दुरी बनाई रखनी चाहिए जिससे कोरोना के लक्षण से बच सके।
ये भी पढ़ें - बदायूं : छोटे सरकार के उर्स में उमड़ी जायरीन की भीड़
