बरेली: आयोग की बुकलेट का सही से अध्ययन करें आरओ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

डीएम ने नगर निकाय के चुनाव को लेकर आरओ के साथ बैठक में दिए आदेश

बरेली. अमृत विचार : कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय चुनाव को सकुशल तरीके से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने आरओ के साथ बैठक की। उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों को किसी भी तरीके की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। डीएम ने कहा कि सभी आरओ निर्वाचन आयोग की ओर से मिली बुकलेट का सही तरीके से अध्ययन कर लें।

ये भी पढ़ें - बरेली: केंद्रीय राज्यमंत्री को नरमू ने सौंपा ज्ञापन

सभी को आयोग के निर्देशों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। डीएम ने आगे कहा कि नामांकन से पहले सभी आरओ को निर्वाचन कार्यालय से मतदाता सूची को प्राप्त करना जरूरी है। आरओ अपने वार्डों का निरीक्षण हर हाल में कर लें। निरीक्षण करने के बाद इसकी जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध करा दें।

नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी रोजाना तय समय के भीतर पोर्टल पर हर हाल में अपलाेड करेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संताेष बहादुर सिंह, सभी आरओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: अब प्रवेश के लिए बच्चों को राशनकार्ड भी दिखाना होगा

संबंधित समाचार