बरेली: ... तो रिक्त पदों पर होगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती
शासन की ओर से मांगी गई सूचना, लंबे समय बाद डॉक्टरों की तैनाती की उम्मीद बढ़ी, जिले में डॉक्टरों के 237 पदों में से 163 पर ही तैनाती, विशेषज्ञ डॉक्टर सिर्फ 40 फीसदी
बरेली, अमृत विचार : शासन की ओर से जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और सीएमओ के अधीन विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों के सापेक्ष उनकी तैनाती का ब्योरा मांगा है। इसके बाद उम्मीद जगी है कि शासन की ओर से जल्द ही रिक्त पदों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा सकती है। जिले में काफी समय से डॉक्टरों की भारी कमी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में डिफेंस टेक्नोलॉजी में शुरू होगा एमटेक
इससे न सिर्फ जिला अस्पताल बल्कि देहात के सरकारी अस्पताल की सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। शासन की ओर से कई सालों से डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई। जिले में डॉक्टरों के कुल 237 पद स्वीकृत हैं जिसकी तुलना में सिर्फ 163 डॉक्टर ही तैनात हैं। जिला अस्पताल तक में 47 पदों के सापेक्ष आधे से भी कम 23 डॉक्टर तैनात हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों के 60 फीसदी पद कई सालों से रिक्त हैं।
सीएमओ के अधीन एक चौथाई भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं: सीएमओ के अधीन विशेषज्ञ डॉक्टरों के 97 पद स्वीकृत हैं लेकिन तैनाती सिर्फ 22 की है। इनमें भी एक डॉक्टर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है, वहीं एक डॉक्टर की भर्ती को निरस्त कर दिया गया है। महिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 25 पद स्वीकृत हैं लेकिन 20 पर ही डॉक्टर तैनात हैं। जिला अस्पताल में लंबे समय से दिल, गुर्दा, लिवर जैसी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है।
जिले में कई सालों से शासन ने डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की है। हाल ही में शासन के आदेश पर संविदा पर डॉक्टरों की नियुक्तियां की गई हैं। इससे काफी हद तक सहूलियत मिल सकेगी। - डॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ।
शासन की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूचना मांगी गई है जो भेज दी गई है। अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है जिसके कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। - डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें - बरेली: फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापा, डायरेक्टर और प्रिंसिपल गिरफ्तार
