Japan Military Chopper: जापान हेलिकॉप्टर दुर्घटना में लापता कई लोगों के मिले शव, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

टोक्यो। जापान में बचाव दल को ओकिनावा प्रांत के तट से पिछले सप्ताह लापता हुए जापान सेल्फ डिफेंस फोर्स (एसडीएफ) के हेलिकाप्टर में सवार कई लोगों के शव मिले हैं। क्योदो समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को एक सरकारी स्रोत के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। छह अप्रैल को जापान का सैन्य हेलिकॉप्टर यूएच-60जेए 10 सैनिकों के साथ मियाको द्वीप पर एक सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद रडार से गायब हो गया।

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार रात एक शव और हेलिकॉप्टर का एक हिस्सा मिला था। इराबू द्वीप के पास पानी के अंदर कैमरे से हेलिकॉप्टर का बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक हिस्सा देखा गया तथा अन्य मलबा द्वीप के तट पर पाया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। 

अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में हवाई यातायात नियंत्रण केंद्रों को हेलिकॉप्टर के आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर से संकट का संकेत नहीं मिला, जिसे प्रभावित होने पर स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाना चाहिए था। न्होंने कहा कि एसडीएफ और जापान कोस्ट गार्ड, माइनस्वीपर, पनडुब्बी बचाव जहाजों, विमानों और गश्ती जहाजों का उपयोग करते हुए चौबीसों घंटे हेलीकॉप्टर और चालक दल की तलाश कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:- दस्तावेज लीक के संदर्भ में अमेरिकी रक्षामंत्री Lloyd Austin ने विभागीय समीक्षा के दिए आदेश

संबंधित समाचार