सुलतानपुर : मड़ाई कर रही महिला थ्रेसर के चपेट में आई, मौत
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौनाडीह गांव का मामला
सुलतानपुर, अमृत विचार। पति के साथ गेहूं की मड़ाई करा रही एक महिला अचानक थ्रेसर की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल महिला को लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गुरुवार की रात मोतिगरपुर थाने के बढ़ौनाडीह गांव निवासी जगमोहन अपनी 40 वर्षीय पत्नी ललिता के साथ गांव के अशोक सिंह के नलकूप पर लगे थ्रेसर से अपने गेंहू की मड़ाई कर रहे थे। बिजली मोटर से चल रहे थ्रेसर के पास से ललिता गेंहू को उठाकर बोरी में रख रही थीं। इसी दौरान ललिता की साड़ी पट्टे की चपेट में आ गई और देखते ही देखते ललिता बुरी तरफ से पट्टे में लिपटकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मोटर बंदकर परिजन ललिता को लेकर सीएचसी मोतिगरपुर पहुंचे।
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिवार में पति जगमोहन के अलावा बेटी प्रतिभा (23), खुशबू (20), खुशी (16), मुस्कान (14), आयुषी (12) और बेटा हैप्पी (18) है। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि दुर्घटना से हुई मौत के मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : पुलिस ने 333 मामलों में जब्त की 3 अरब 48 करोड़ की संपत्ति
