हल्द्वानी: धूपबत्ती के पैकेट में रखी थी चरस, इससे पहले की वह बेच पाता पुलिस ने अरमानो में फेरा पानी
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने धूपबत्ती की आड़ में चरस बेचने जा रहे तस्कर को पकड़ा है। तस्कर से धूपबत्ती की तरह पैक गई चरस की 132 रॉड कुल 1.390 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
काठगोदाम थाना पुलिस बीते गुरुवार की देर सायं गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के समीप चेकिंग कर रही थी। इस बीच काठगोदाम की ओर आ रहा एक युवक पुलिस चेकिंग टीम को देखकर ठिठक गया और फिर लौटने लगा। इस पर पुलिस का माथा ठनका। पुलिस ने पीछा करके युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू साह निवासी पोखरिया राय, बेतिया बिहार बिहार बताया। उसने बताया कि वह धूपबत्ती बेचने का काम करता है और धूपबत्ती बेचने जा रहा था।
जब पुलिस ने थैले की जांच की तो धूपबत्ती के पैकेट में धूप की तरह रोल कर रखी गई चरस बरामद हुई। चरस की कुल 132 रॉड मिलीं इनका वजन 1.390 किलो था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि कम दाम में चरस खरीद कर अधिक दाम में बेचता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की दफा 8/20 में रिपोर्ट दर्ज कर ली है, शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई फिरोज आलम, हेड कॉन्स्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल अशोक रावत, चन्दर सांमत आदि शामिल थे। इधर, पुलिस तस्कर के चरस बेचने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है।
