प्रयागराज : रात भर कई राउंड में हुई पूछताछ, रोता रहा अतीक अहमद
कबूला जुर्म, पूछताछ में उगले कई लोगों के नाम
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर आरोपी अतीक अहमद ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया। धूमनगंज थाने में कई राउंड में हुई पूछताछ के दौरान अतीक ने अहम राज खोले हैं। सूत्रों का दावा है कि अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात मानी है। फ़िलहाल अभी अतीक अहमद से पूछताछ जारी है।
बता दें कि गुरुवार की रात 10 बजे अतीक अहमद और अशरफ को पूछताछ के लिए पुलिस धूमनगंज थाने लेकर चली गयी। रात भर पुलिस पूछताछ करती रही। पूछताछ के दौरान अतीक ने कुछ सनसनीखेज खुलासे किए और प्रयागराज में फैले काले साम्राज्य में शहर के कुछ गणमान्यों के नाम गिनाए। इतना ही नहीं उसने यह भी कबूला कि सभी को सिम, मोबाइल दिलाए गए थे। उसने पुलिस के सामने यह भी कबूल किया कि उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ को भी जेल में मोबाइल दिलाया गया था।
बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पहले राउंड की पूछताछ खत्म हो गई है। पहले राउंड में तकरीबन साढ़े सात घंटे तक पूछताछ हुई है। दोनों से रात करीब एक बजे पूछताछ शुरू हुई थी। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ का पहला दौर सुबह करीब साढ़े आठ बजे खत्म हुआ। कुछ देर के आराम के बाद अब दूसरी टीम पूछताछ शुरू करेगी। अतीक अहमद ने अपने गुनाह को तो कबूला ही, उसने यह भी बताया कि किस तरह से अंडरवर्ल्ड की दुनिया मे अपना साम्राज्य को बढ़ाया और पाकिस्तान से हाथ मिलाकर हथियार मंगाना शुरू कर दिया। इतना ही नही, अपनी काली कमाई को कितनो को दिया। जिन्होंने उस कमाई को अपने परियोजनाओं में लगा कर घन को सफेद करने का काम किया। उनके इस कारोबार में संजीव अग्रवाल बिल्डर, गुड्डू पांडेय, बंटी गुप्ता बिल्डर, अमित गोयल बिल्डर, लोकनाथ शुक्ला, अतुल द्विवेदी, रुपेश द्विवेदी, वदूद अहमद, मो ज़ैद,नूर हमजा, चोपड़ा सूज वाला, मो शाहिल (उमरी वाला), असाद ( शदाब चौराहा), मो ज़ीशान, शौकत, नफीस अहमद शामिल है। अब इन सभी के खिलाफ भी जांच शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़ें : झांसी : असद अहमद का शव लेने पहुंचे वकील, साथ में एक रिश्तेदार भी मौजूद
