बार कॉउंसिल का चुनाव हारा तो घाघरा नदी में लगा दी छलांग, गोताखोरों ने निकाला बाहर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। बाराबंकी निवासी बार काउंसिल के अधिवक्ता ने जरवल रोड पहुंच कर घाघरा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस और गोताखोरों की मदद से वकील को नदी से बाहर निकाला गया। अधिवक्ता ने बताया कि चुनाव में मिली हार से परेशान होकर उसने जान देने का प्रयास किया है।

बाराबंकी जनपद के मोहल्ला विकास भवन निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ला (56) पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला अधिवक्ता हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वकील ज्ञानेंद्र शुक्ला ने बार काउंसिल में चुनाव लडा था। जिसमें उन्हें हार मिली थी। इससे अधिवक्ता काफी क्षुब्ध हो गया। वकील ने जान देने की नियत से बहराइच के घाघराघाट स्थित संजय सेतु पुल पहुंच गए। शुक्रवार रात में वकील ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी। रात में सुरक्षा में घाघराघाट चौकी पर तैनात कांस्टेबल अवधेश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नदी में डूब रहे वकील को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि परिवार को बुलाकर चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार ने वकील को उनके सुपुर्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें -आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई :डीएम 

संबंधित समाचार