Bareilly: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ससुराल वाले फरार हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रामपुर के थाना खजुरिया के गांव एहोरा निवासी 26 वर्षीय नीरज का विवाह 27 मार्च 2021 को बहेड़ी के सीधीदाड़ी निवासी राजेंद्र से हुआ था। परिजनों का आरोप है शुक्रवार को उनके पास गांव से फोन आया कि नीरज की हत्या कर दी गई है। जब लोगों ने नीरज के ससुराल में जाकर देखा तो वह चारपाई पर मृत पड़ी थी। परिजनों का आरोप है कि गला घोंट कर हत्या कर दी गई उसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढे़ं- Bareilly: 'वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे' के उपलक्ष्य में लोगों को किया जागरूक
