बहराइच: सराफा की दुकान से जेवरात उड़ाने वाले ठग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। सराफा की दुकान से जेवरात उड़ाने वाले ठग को लखीमपुर और बहराइच पुलिस ने पकड़ा है। दोनों ठग फर्रुखाबाद जनपद के निवासी हैं। पूछताछ के लिए बहराइच पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर चौराहे पर दो दिन पूर्व वीना ज्वेलर्स की दुकान पर ठग पहुंचे थे। सभी जेवरात देखने के बहाने पहुंचे। जेवरात की देखभाल के दौरान ही दो लाख मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गए थे।

प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही थी। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में भी ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया। जिस पर लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी पुलिस टीम, स्वाट टीम लखीमपुर खीरी और बहराइच के फखरपुर थाने के उप निरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी, दिग्विजय चौधरी की टीम ने खीरी के कठिनी नदी पुल के पास से ठगों को गिरफ्तार किया।

इनके पास से सराफा की दुकान से ठगे गए जेवरात भी मिले। उनकी पहचान फर्रुखाबाद जनपद के कोतवाली नगर अंतर्गत ठंडी सड़क मेंहदी बाग निवासी आबिद पुत्र साहिल और निसार पुत्र शाहजन उर्फ जफर के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों को रिमांड पर लिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-नशे के खिलाफ अभियान: 3 माह में परिक्षेत्र पुलिस ने आबकारी एक्ट में 1243 को पकड़ा 23343 लीटर बरामद की कच्ची शराब

संबंधित समाचार