नशे के खिलाफ अभियान: 3 माह में परिक्षेत्र पुलिस ने आबकारी एक्ट में 1243 को पकड़ा 23343 लीटर बरामद की कच्ची शराब
अयोध्या/अमृत विचार। मादक पदार्थों के सेवन और बिक्री पर लगाम की कवायद के तहत पुलिस की ओर से चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान में आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री तथा मादक पदार्थों चरस, स्मैक, मारफीन आदि के तस्करों और बिक्री व सेवन के खिलाफ अभियान चलाया गया।
परिक्षेत्र के जनपदों में बीते तीन माह में पुलिस ने अभियान के तहत 5594 लीटर अंग्रेजी व 17749 लीटर कच्ची शराब बरामद की और 45 हजार किलो से ज्यादा लहन नष्ट कराया था तथा 1243 आरोपियों को गिरफ्तार किया। परिक्षेत्र पुलिस कार्यालय की ओर से तैयार कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच अयोध्या जिले की पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 164 मामले दर्ज किए, 183 की गिरफ्तारी की और 13 भट्ठियों को नष्ट कराया तथा 5556 लीटर अंग्रेजी व 2258 लीटर देशी शराब जब्त की।
वहीं 35 हजार किग्रा लहर नष्ट कराया। सुल्तानपुर में इस अवधि में 119 मामले दर्ज हुए, 125 को गिरफ्तार किया गया, एक भट्ठी नष्ट हुई और 28 लीटर अंग्रेजी व 1297 लीटर देशी शराब बरामद कर 100 किग्रा लहन नष्ट कराया गया। बाराबंकी में सर्वाधिक दर्ज 534 मामलों में 540 गिरफ्तार हुए और 13 भट्ठियों तथा 10200 किग्रा लहन नष्ट कराया तथा 6548 लीटर देशी शराब बरामद किया। जबकि अंबेडकरनगर में कुल 207 मामलों में 210 की गिरफ्तार हुई और 4957 लीटर देशी शराब की गई, 4 भट्ठियों और 280 किग्रा लहन नष्ट कराया गया। अमेठी में 183 मामलों में 185 लोग गिरफ्तार हुए, 2689 लीटर देशी शराब बरामद हुई तथा 2 भट्ठी व 120 किग्रा लहन नष्ट कराया गया।
एनडीपीएस में दर्ज हुए 268 मामले, 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हुई जब्त
मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में परिक्षेत्र पुलिस ने कुल 268 मामले दर्ज किए, नामजद 321 के सापेक्ष 316 को गिरफ्तार किया, 9 की हिस्ट्रीशीट खोली और 524.09 किग्रा गांजा, 0.49 किग्रा चरस, 45.89 किग्रा स्मैक और 45.48 किग्रा मारफीन बरामद की।
अयोध्या जिले में 44 मामलों के सापेक्ष 53 गिरफ्तार हुए, 3 की हिस्ट्रीशीट खोली गई और 449.03 किग्रा गांजा, 0.73 किग्रा स्मैक व 1.206 किग्रा मारफीन, सुल्तानपुर में 33 मामलों में 34 गिरफ्तार, 16.22 किग्रा गांजा व 1. 595 किग्रा स्मैक, बाराबंकी में 107 मामलों में 141 गिरफ्तार हुए, 6 की हिस्ट्रीशीट खोली गई, 14.3 किग्रा गांजा, 13.001 किग्रा स्मैक व 44.626 किग्रा मारफीन बरामद हुई।
बाराबंकी में गैंगस्टर एक्ट के तहत 3 करोड़ 21 लाख 46 हजार 400 रुपये की संपत्ति जब्त हुई। वहीं अंबेडकरनगर में 20 मामलों में 20 को गिरफ्तार किया गया और 26.75 किग्रा गांजा, 0.57 किग्रा स्मैक, 0.150 किग्रा मारफीन तथा अमेठी में 64 मामलों में 68 गिरफ्तार हुए व 17.73 किग्रा गांजा, 3.286 किग्रा स्मैक बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें:-हरदोई में भाजपा के टिकट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
