बरेली: वार्ड 11 के बाशिंदों के नसीब में नहीं पीने के लिए साफ पानी, सड़कों के हाल भी खराब
बरेली, अमृत विचार। इस बार जनता निकाय चुनाव में अपने मुद्दो को लेकर वोट करेगी। वह अपनी वोट की चोट से ऐसा प्रत्याशी चुनेगी जो उनकी समस्याओं का निदान कर सके। कई वार्ड में संतोषजनक कार्य कराया गया है। तो कई जगह के हालात बद से बदतर हैं। तो कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जिसमें पार्षदों ने भेदभाव करते हुए काम कराया है। जिन वार्डो में काम कराया गया है। वहां की जनता खुलकर इस बात का दावा कर रही है। लेकिन कुछ समस्या अभी भी इन वार्डों में देखने को मिल रही है।
शहर के वार्ड नंबर 11 की बात करें तो यहां की सड़कों के हाल ठीक-ठाक हैं। वहां के पार्षद ने कार्य कराया है। लेकिन वहां रहने वाले लोगों की माने तो नालियों की सफाई तो होती है लेकिन नियमित रूप से नहीं होती। जिस कारण कुछ जगह नालियां चोक हैं। इस क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या पानी है। इन्हें साफ पानी मुहैया नहीं हो पाया है। जिस कारण इन लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं है। घरों की टंकियों में गंदा पानी लोगों को बीमार कर रहा है। वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि कुछ जगह सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया है। जिस कारण लोगों को निकलने में काफी दिक्कतें होती हैं। यहां के लोगों से जब निकाय चुनाव में किस मुद्दे पर वोट करने के बारे में पूछा तो उनका कहना था वह ऐसे व्यक्ति को वोट करेंगे जो उनके क्षेत्र में काम कराए और समस्या से निदान दिला सके। क्षेत्रवासियों के साथ हमेशा खड़ा रहे।
ये भी पढे़ं- सपा ने छह जिलों के महापौर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, बरेली से संजीव सक्सेना को मिला टिकट
