सुलतानपुर: स्कूटी सवार महिला शिक्षामित्र को ट्रेलर ने रौंदा, मौत
सुलतानपुर/अमृत विचार। शनिवार सुबह लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर अमहट क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। स्कूटी सवार महिला शिक्षा मित्र को टेलर ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उसे राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने शिक्षामित्र को मृत घोषित कर दिया।
घटना कोतवाली नगर के अमहट स्थित होंडा एजेंसी के पास की है। दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ढाहा फिरोजपुर में तैनात शिक्षा मित्र शर्मिला यादव (43) सुबह घर से स्कूल जा रही थी। अमहट स्थित एक बाइक एजेंसी के पास पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रहा टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वे गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई। वहां मौजूद लोग तत्काल दौड़कर पहुंचे।
एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शर्मिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार के लोग शिक्षामित्र को लखनऊ पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं लोगों ने ट्रेलर व चालक को पकड़कर पुलिस को दे दिया।
शिक्षकों ने की मदद, जताया गहरा दुख
शिक्षामित्र के घायल होने की सूचना पर कई शिक्षक नेता भी मौके पहुंचे और घायल को मेडिकल काॅलेज तक पहुंचाया। शिक्षामित्र की मौत की सूचना पर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा ने बताया कि वह अपने पीछे अपने पति राकेश यादव के साथ पुत्र अमन यादव (18), ऋषभ यादव (16) को छोड़ गई हैं।
इस दुख की घड़ी में पूरा संगठन परिवार के साथ खड़ा है। शोक जताने वालों में महामंत्री प्रदीप यादव, सुतीक्ष्ण तिवारी, अखिलेश तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, दूबेपुर ब्लाक अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: शिक्षिका की कार से दो छात्राएं चोटिल, बाल-बाल बचे मासूम व कार चालक
