भदोही में 230 लीटर मिलावटी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। भदोही में करीब पांच लाख रुपये कीमत की 230 लीटर मिलावटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है और इस मामले में दो कथित तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं और मिलावटी शराब बिहार ले जा रहे थे। 

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश भारती ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर कोतवाली इलाके के रजपुरा चौराहा पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोक कर जांच की, जिसमे से एक नामी ब्रांड की 230 लीटर अंग्रेज़ी मिलावटी शराब बरामद हुई। 

उन्होंने बताया गिरफ्तार किये गए आरोपी प्रकाश यादव और सचिन गुर्जर अलवर जिले के रहने वाले हैं जो ये मिलावटी शराब बिहार में बेचने जा रहे थे। एएसपी ने बताया कि बरामद शराब पांच लाख कीमत की आंकी गई है। शराब के अलावा लक्ज़री कार भी ज़ब्त कर ली गई है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: स्कूटी सवार महिला शिक्षामित्र को ट्रेलर ने रौंदा, मौत

संबंधित समाचार