गलती से घुसे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा
जालंधर । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फिरोजपुर सेक्टर के इलाके में एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ा था जिसे शनिवार की शाम पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार का बताया कि शनिवार की दोपहर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को फिरोजपुर जिले के गांव राजा राय के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पकड़ा था। उन्होने बताया कि पूछताछ के दौरान, यह पाया गया कि पकड़ा गया पाक नागरिक रहमत अली (72) निवासी कसूर (पाकिस्तान) गलती से भारतीय क्षेत्र में आ गया था। व्यक्ति के पास निजी सामान के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क कर मामले पर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद शाम को लगभग 18:30 बजे अनजाने में सीमा पार करने वाले पाकिस्तानी नागरिक को सद्भावना के तौर पर और मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें - बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का ‘आदेश’ दिया: केजरीवाल
