एक खानदान का नाम जपने वाले आदिवासी महिला 'रानी कमलापति' का अपमान ना करें शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि केवल एक खानदान का नाम जपने वाले लोग आदिवासी महिला रानी कमलापति का अपमान ना करें। श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस केवल एक ही नाम जानती है, गांधी खानदान, वह भी नेहरू खानदान है। उस खानदान के अलावा कोई महापुरुष हुआ ही नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी कमलापति भोपाल की अंतिम हिंदू शासक, गोंड रानी स्वधर्म पर मरने वाली थी। सुशासन उन्होंने ही दिया। जब उन्हें लगा कि दोस्त मोहम्मद खान की सेना जीत जाएगी तो उन्होंने छोटे तालाब में जल समाधि ले ली। साथ ही उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि भोपाल का कमला पार्क किसके नाम पर रखा गया है, कांग्रेस बताए। कांग्रेस ने कभी क्रांतिकारियों और महापुरुषों का सम्मान नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद सब महापुरुष और क्रांतिकारियों को महिमामंडित करने, उनके बलिदान को सामने लाने का प्रयास चल रहा है। इसी क्रम में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया।
श्री चौहान ने कहा कि केवल एक खानदान का नाम जपने वाले कम से कम प्रदेश और आदिवासियों की गौरव, महिला रानी कमलापति का अपमान तो ना करें। उन्होंने कांग्रेस के संदर्भ में कहा कि उन्होंने तो उनके नाम पर कुछ किया नहीं, आज भाजपा सरकार कर रही है तो तकलीफ हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में 'मैडम सोनिया गांधी' को जवाब देना चाहिए। वे रानी कमलापति को जानती हैं क्या। क्या कांग्रेस का यही दृष्टिकोण है। ये अपमान प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं का अपमान है। इस अपमान को प्रदेश और देश सहन नहीं करेगा।
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोपाल की अंतिम हिंदू शासक रानी कमलापति के बारे में विवादास्पद बयान दे रहे हैं। इसी बयान में वे राजा-रानियों को समाज पर अत्याचार करने वाला भी बता रहे हैं। उनके इस बयान पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें - भारत और अमेरिका मजबूत, शांतिपूर्ण वैश्विक समुदाय की नींव रख रहे हैं
