Uttarakhand Weather: रुद्रप्रयाग समेत पांच जिलों में बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इस बीच उत्तराखंड के 5 जिलों में अगले 3-4 दिन बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। 

18 अप्रैल को पांच जिलों में होगी मध्यम बारिश 

मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद 18 और 19 अप्रैल को मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। 18 अप्रैल को उत्तराखंड के 5 जिले, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।

17 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

इसके साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बाकी जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि उत्तराखंड के कुछ जिलों में 16 और 17 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। 18 अप्रैल को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी। 

18 और 19 अप्रैल को दर्ज होगी तापमान में गिरावट

16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा 17 अप्रैल को अधितम और न्यूनतम तापमान बढ़कर 35 डिग्री तक पहुच सकता है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री हो जाएगा। इसके बाद 18 ,19 अप्रैल को तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: चारधाम यात्रा से पहले सीएम धामी पहुंचे हरिद्वार, शंकराचार्य से की मुलाकात, बोले- हर भक्त को दर्शन कराना हमारा ध्येय

संबंधित समाचार