Ateeq-Ashraf Murder : एक ही गोली से हुई माफिया ब्रदर्स की मौत !
प्रयागराज, अमृत विचार। शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की काल्विन हॉस्पिटल के सामने तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलकर हत्या कर दी थी। रविवार दोपहर ढाई बजे से अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमॉर्टम स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है। एक बड़ी जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है, कि दोनों भाइयों की मौत एक ही गोली के लगने की वजह से हुई है। वारदात के वायरल वीडियो और रविवार को पोस्टमॉर्टम से पहले कॉल्विन अस्पताल में हुए दोनों शवों के एक्सरे को लेकर कहा जा रहा है कि जो गोली अतीक की कनपटी पर चलाई गई, वहीं अशरफ के गले में धंस गई। सूत्रों के अनुसार अतीक को सात जबकि अशरफ को पांच गोलियां मारी गईं।
बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ के अलावा एक पुलिस के जवान को भी इस वारदात के दौरान गोली लगी है। जिसका इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार गोली लगने से जहां अशरफ ने फ़ौरन दम तोड़ दिया तो वहीँ अतीक का शरीर हिल रहा था। जिसके बाद शूटरों ने उसपर कई गोलियां बरसाईं। इस पूरी वारदात के दौरान तकरीबन 40 राउंड फायर होने की बात सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें - Ateeq-Ashraf Murder Case: मुख्यमंत्री आवास में आवाजाही पर लगी रोक, सीएम योगी ने हर 2 घंटे की मांगी रिपोर्ट
