VIDEO : ऐश्वर्या राय की फिल्म 'Ponniyin Selvan 2' का एंथम सॉन्ग रिलीज, ए आर रहमान की जादुई आवाज में खोए फैंस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 का एंथम सॉन्ग रिलीज हो गया है। दक्षिण भारतीय फिल्मकार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का एंथम सॉन्ग रिलीज हो गया है। फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' के एंथम सॉन्ग को ए.आर. रहमान ने गाया है। इस गाने को हिंदी में रिलीज किया है। ए.आर. रहमान के साथ-साथ अरिजीत सिंह और बेनी दयाल ने भी इस गाने में अपनी अवाज दी है।

'पोन्नियिन सेल्‍वन पार्ट 2', 28 अप्रैल 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्‍म को तमिल और तेलुगू के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्‍म प्रसिद्ध लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के मशहूर उपन्यास पर आधारित है, इसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि और त्रिशा कृष्णन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

https://www.instagram.com/p/CqVly2Rs4tt/?hl=hi

सूर्या की आगामी फिल्म ‘कंगुवा’ अगले साल 10 भाषाओं में प्रदर्शित होगी 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सूर्या (47) ने रविवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘कंगुवा’ है और यह अगले साल की शुरुआत में दस अलग-अलग भाषाओं में प्रदर्शित होगी। सूर्या ने (कंगुवा) का टीजर अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया। उन्होंने लिखा, “इस दमदार गाथा पर शिव और टीम के साथ काम करने में बेहद खुशी हो रही है। ‘कंगुवा’ का पहला लुक साझा कर खुशी हो रही है।” ‘यूवी क्रिएशंस’ और ‘स्टूडियो ग्रीन’ द्वारा निर्मित फिल्म ‘कंगुवा’ का निर्देशन शिव कर रहे हैं। यह फिल्म 10 अलग-अलग भाषाओं में 3डी प्रारूप में प्रदर्शित होगी। फिल्म में सूर्या के अलावा अभिनेत्री दिशा पटानी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें :  Jacqueline Fernandez Photos : ग्लैमरस लुक में नजर आईं जैकलीन फर्नांडिस, तस्वीरें देख फैंस बोले- So beautiful

 

संबंधित समाचार