आगरा से BJP ने पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को बनाया मेयर प्रत्याशी
आगरा, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव में जिले की मेयर सीट पर पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को अपना प्रत्याशी बनाया है। बताते चलें कि रविवार सुबह से ही मेयर के टिकट को लेकर कयासबाजी चल रही थी। बताते चलें कि पूर्व में समाजवादी पार्टी की नेता हेमलता दिवाकर 2017 में बीजेपी से टिकट लेकर आगरा ग्रामीण से विधायक का चुनाव लड़ी थी और जीत हासिल की थी। 2022 विधानसभा चुनावों में उनका टिकट कट गया था। लेकिन इस बार फिर भाजपा ने उन्हें मेयर पद के लिए मौका दिया है।
ये भी पढ़ें - नगर निकाय चुनाव : बीजेपी ने जारी किये 10 मेयर प्रत्याशियों के नाम, प्रयागराज से अभिलाषा नंदी को नहीं मिला टिकट
