रामपुर : बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, युवक का ईंट मारकर फोड़ा सिर... मौत
मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रामपुर, अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला फकीरों वाला फाटक में रविवार शाम को बच्चों के विवाद में घर के बड़े लोग भी आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक का सिर फोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे मुरादाबाद रेफर किया गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सोमवार को एएसपी संसार सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली।
गंज थाना क्षेत्र में घेर रहमत खां के निकट मोहल्ला फकीरों वाला फाटक के रहने वाले कुर्बान अधिवक्ता हैं और मजदूरी करने वाला जुबैर दोनों पड़ोसी हैं। रविवार की शाम इनके बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद जुबैर की पत्नी कल्लो शिकायत लेकर जब पड़ोस में रहने वाले कुर्बान के पास पहुंचीं, तो कुर्बान ने जुबैर की पत्नी कल्लो के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। उसके बाद सभी लोगों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसकी बात सुनकर जुबैर जब कुर्बान के पास गया, तो बीच सड़क पर पहले से ही खड़े उसके रिश्तेदारों ने जुबैर और उसकी पत्नी व पर हमला कर दिया।
जिसके बाद दोनों को बुरी तरह से मारा-पीटा। इस दौरान जुबैर का ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । वहां हालत गंभीर होने पर उसको बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया । उपचार के दौरान देर रात को जुबैर की मौत हो गई। एएसपी डा.संसार सिंह ने भी परिजनों से जानकारी हासिल की।
रविवार को कुर्बान और जुबैर के बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया था। जहां दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हो गई थी। जुबैर घायल हो गया था। इस मामले में अधिवक्ता कुर्बान और उसके पुत्र के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई थी। उपचार के दौरान मुरादाबाद में जुबैर की मौत हो गई। तहरीर आने के बाद घटना की रिपोर्ट को तरमीम किया जाएगा। -लव सिरोही,गंज प्रभारी
ये भी पढ़ें:- Pakistan: पीएमएल-एन व विपक्षी पीटीआई परोक्ष बातचीत के लिए राज़ी, 'आर्थिक गतिरोध से बचाने के लिए दिखाएं समझदारी'
