बरेली: माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर 50 हजार का इनाम घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अब अशरफ के साले सद्दाम पर भी पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। जिला पुलिस की संस्तुति पर आईजी रेंज ने सद्दाम पर 25 हजार रुपये का इनाम बढ़ा दिया है। अब सद्दाम 50 हजार की इनामी बदमाश हो गया है। इससे पहले सद्दाम पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज है। दोनों मामले में वह काफी समय से फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार एसटीएफ, एसओजी समेत पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। बावजूद वह पुलिस की पकड़ से दूर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। अब आईजी रेंज डॉ. राकेश कुमार सिंह ने इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है।

फर्जी पता दिखाकर रहता था सद्दाम
सद्दाम बारादरी क्षेत्र के फाइक एंक्लेव में अपनी पहचान छिपाकर मुस्ताक बनकर रहता था। उसके साथ में उसके गुर्गे भी रहते थे। यह मकान किराए पर उसे एक पूर्व मंत्री की सिफारिश पर मिला था। उमेश पाल हत्या कांड के बाद अशरफ को नामजद किया गया। जिसके बाद एसआईटी ने जांच शुरू की तो सद्दाम की भी कुंडली सामने आई। जिसके बाद बारादरी पुलिस ने उस पर रिपोर्ट दर्ज की। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश भी दी गई, मगर वह पुलिस के हाथ नहीं आया।

जीजा अशरफ को जेल में भिजवाता था चिकन बिरयानी
सद्दाम जिला जेल में बंद अपने जीजा अशरफ के लिए बाहर से चिकन बिरयानी भिजवाता था। साथ ही बाहर रहकर उसके लिए गुर्गे तैयार कर एक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था। उमेशपाल हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे असद और शूटरों को भी अशरफ से जेल में अवैध तरीके से जेल अधिकारियों की मिलीभगत से मुलाकात कराई थी। इस मामले में बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में भी वह अभी फरार चल रहा है।

अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर लगातार निगरानी जारी
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश भर में अलर्ट जारी है। जिसे लेकर बरेली पुलिस ने भी निगरानी तेज कर दी है। साथ ही सद्दाम के गुर्गों की लिस्ट तैयार कर उनकी भी गिरफ्तारी शुरू करने की योजना तैयार कर ली गई है। सद्दाम के खास गुर्गे लल्ला गद्दी की भी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में पुलिस है। एसटीएफ और एसओजी ने सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: कोरोना का खतरा... मगर निगरानी समितियां निष्क्रिय

 

 

संबंधित समाचार