IPL 2023: मैक्सवेल-डु प्लेसिस के प्रयास बेकार, चेन्नई आठ रन से जीती
बेंगलुरु। चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेवन कॉनवे (83) और शिवम दूबे (52) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बड़े स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आठ रन से मात दी। चेन्नई ने आरसीबी के सामने 227 रन का चट्टान जैसा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेज़बान टीम फाफ डु प्लेसिस (33 गेंद, 62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (36 गेंद, 76 रन) के प्रयासों के बावजूद 218 रन तक ही पहुंच सकी।
मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए तीसरे विकेट के लिये 126 रन की शतकीय साझेदारी की, हालांकि चेन्नई के स्पिनरों ने मध्य ओवरों में दोनों बल्लेबाजों के विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली। आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 30 रन की दरकार थी। इम्पैक्ट प्लेयर सूयष प्रभूदेसाई ने इस दौरान दो छक्के जड़े लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने धैर्य का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।
ये भी पढे़ं- VIDEO : संजू सैमसन ने लगातार जड़ें तीन छक्के, हक्के-बक्के रह गए राशिद खान...कोच कुमार संगकारा ने की तारीफ
