Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा बढ़कर 82 पर पहुंचा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसा बढ़कर 82 रुपये पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और शेयर बाजार से विदेशी पूंजी के बाहर जाने के चलते रुपये की बढ़त सीमित हुई। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले 81.99 पर खुला। बाद के कारोबार में यह 81.96 के ऊपरी और 82.02 के निचले स्तर तक गया। खबर लिखे जाने तक रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 82 पर कारोबार कर रहा था। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.01 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 फीसदी गिरकर 102.03 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। 

ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने Super Carry का नया वर्जन किया लॉन्च, बस इतनी है कीमत

संबंधित समाचार