अयोध्या रेलवे स्टेशन की पांच नाइट टावर से होगी निगरानी, यात्री सुविधाओं पर होगा फोकस
अयोध्या, अमृत विचार। राममंदिर की तर्ज पर बन रहे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भी हाईटेक होगी। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ का नया थाना बनाया जाएगा। पांच नाइट टावर भी स्टेशन परिसर में लगाए जाएंगे, जिसके जरिए परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाएगा।
मंगलवार को अयोध्या पहुंचे आरपीएफ के महानिरीक्षक एएन मिश्र ने सबसे पहले अयोध्या कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। तकरीबन डेढ़ घंटे तक यहां रहे एएन मिश्र ने आरपीएफ के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह हाई सेंसेटिव जगह है। इसलिए सतर्कता बनाए रखें। इसके बाद वह अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। नई बिल्डिंग के निरीक्षण के बाद एएन मिश्र ने कहा कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्टेशन परिसर में जीआरपी और आरपीएफ का नया थाना बनाया जाएगा। बैगेज स्कैनर, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी), डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) की सुविधा होगी। पांच बड़े नाइट टावर से पूरे अयोध्या स्टेशन की निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जीआरपी के साथ मिलकर आरपीएफ भी सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रहेगी। कैंट स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि महानिरीक्षक एनएन मिश्र ने रामलला का दर्शन भी किया। शाम को फैजाबाद-दिल्ली ट्रेन में स्पेशल कोच के जरिए वह निकल गए।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के घर के पास फेंका गया बम, कोई हताहत नहीं
