Haldwani News: फर्राटा भरकर बेचने जा रहे थे चोरी की बाइक लेकिन तीन लोग चढ़ गये पुलिस के हत्थे, जानें कैसे

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन दिन पहले चोरी हुई बाइक पर सवारी करते पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले तो आनाकानी कर रहे थे, लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने के बाद मामला खुल गया और पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद कर ली है। 

बता दें कि बीती 16 अप्रैल को चोरों ने बागजाला निवासी भूपेन्द्र सिंह के घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो टीमों का गठन किया था। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: शातिर महिलाओं का शातिराना अंदाज, व्यापारी को लगाया लाखों का चूना, जानें कैसे

 

पुलिस के मुताबिक, गौलापार स्टेडियम के पास चे‌किंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका तो वह सकपका गए। जब चालक से लाइसेंस और कागजात दिखाने को कहा गया तो वह बातें बनाने लगा।

पुलिस ने सख्ती से पूछा तो तीनों टूट गए और बताया कि उक्त बाइक को उन्होंने बागजाला से चोरी कर जंगल में छुपा दिया था। जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम राकेश चन्द्र आर्या उर्फ पिंन्टू, लक्की आर्या और संजय बिष्ट निवासी बागजाला, गौलापार बताया। फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: पहले ऑनलाइन फॉर्म फिर OTP और खाते से उड़ गये दो लाख रुपये, आखिर कैसे

 

संबंधित समाचार