अयोध्या : युवाओं को भाया ब्लैक पठानी सूट, रेडीमेड सेवइयों की भी धूम
ईद को लेकर खरीदारों से गुलजार हुए बाजार, 600 रुपये किलो तक बिक रही हैं रेडीमेड सेवइयां
अयोध्या, अमृत विचार। ईद -उल-फितर को चंद रोज रह गए हैं। ऐसे में खरीदारों से बाजार गुलजार हैं। रोजा अफतार के बाद चौक बाजार और बजाजा में खासी भीड़ उमड़ रही है। इस बार रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी तो है ही वहीं रेडीमेड सेवइयों ने अलग धूम मचा रखी है। बाजार में इसकी अच्छी खासी मांग है। इसे भुनी हुई सेवई भी कहा जाता है।
ईद पर नए कपड़े पहनने का चलन है। ब्लैक पठानी सूट और काटन कुर्ते लोगों को खूब भा रहे है। युवाओं में भी कुर्तों का चलन बढ़ा है। ऐसे में बाजार में तरह-तरह के कुर्ते मौजूद हैं। लोग रेडीमेड कुर्तों की खरीद करने में लगे हुए हैं, जिन लोगों के पास समय है वह लोग कुर्ते सिलवा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग काटन के कुर्ते सिलवा रहे हैं। पठानी सूट भी युवाओं को खूब भा रहा है। ब्लैक पठानी सूट पहली पसंद बना हुआ है। टेलर जुनैद ने बताया इस बार कुर्ते सिलवाने वालों की संख्या अधिक है। चौक में अब्दुल रफीक ने बताया कि रेडीमेड सेवइयां भी खूब बिक रही है। 500 से 600 रुपये किलो में आने वाली इस सेवई को पहले से भून कर तैयार किया जाता है। सूखी सेवइयां भी बाजार में हैं। हालांकि ईद का बाजार गुरुवार से तेजी पकड़ेगा।
मेल खाते जूते चप्पल की खरीद
ईद पर कुछ अलग दिखने के लिए युवा तरह तरह के जतन करने में लगे हुए हैं। जिन युवाओं ने कुर्ते और पठानी सूट सिलवाए हैं या फिर रेडीमेड खरीदे हैं अब वह युवा कुर्ते की मैचिंग के जूते और चप्पल खरीदने में लगे हुए हैं। युवाओं को जूतियां भी खासी पसंद है।
शुक्रवार को होगी अलविदा की नमाज, ईद शनिवार या रविवार
इस बार शुक्रवार को माहे रमजान के अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। इसके साथ ही शनिवार अथवा रविवार को ईद पर्व होगा। हालांकि घोषणा चांद नजर आने के बाद ही होगी। मौलाना हसन रजा ने कहा कि रोजे के दौरान रोजेदारों से आदतन अंजाने में कुछ गल्तियां हो जाती है। ऐसे में उससे निजात पाने के लिए सदका-ए-फितर अदा की जाती है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज : अतीक के वकील दयाशंकर का आरोप, कहा- बम मारकर की जा रही डराने की कोशिश
