हल्द्वानी: दिन के साथ रात में भी बिजली कटौती लोगों के लिए बनी समस्या

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

शहर में बिजली मांग 16 से 18 मिलियन यूनिट तक की

शहर में देर रात करीब 3 घंटे रही बिजली गुल 

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी व तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती भी धड़ल्ले से जारी है। दिन के साथ रात में भी अब बिजली विभाग कटौती शुरू कर दिया है। देर रात करीब 3 घंटे शहर की बत्ती गुल रही। जिसके चलते उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे।

शहर में बिजली की मांग करीब 16 से 18 मिलियन यूनिट तक की है, लेकिन आपूर्ति पूरी नहीं होने के चलते कटौती का दौर शुरू है। शहर में बिजली विभाग के करीब 55 हजार उपभोक्ता हैं। लेकिन इन्हें नियमित रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति विभाग पूरी नहीं कर पा रहा है। शहर में बीते देर रात करीब 3 घंटे तक बिजली गुल रही।

इनमें राजपुरा, बनभूलपुरा, इंदिरा नगर, तिकोनिया, बिठौरिया समेत कई इलाकों में बीती रात घंटों बिजली गुल रही। जिसके चलते आधी रात लोग उठकर छत की शरण लेने को मजबूर हो गए। राजपुरा निवासी बबलू चौहान ने बताया कि दिन के साथ रात में भी बिजली विभाग की ओर से घंटों बत्ती गुल की जा रही है।

जिसके चलते बच्चो से लेकर घर के बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिजली का बिल समय से देने के बाद भी तय रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। इधर एसडीओ निलेश पांडे ने बताया कि लाइन में फाल्ट होने के चलते कुछ समय तक आपूर्ति सेवा रोकी गई थी। फाल्ट दूर होते ही फिर से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। 

 

 

संबंधित समाचार