बरेली: गड्ढा युक्त नहीं गड्ढा मुक्त होगा शहर- संजीव सक्सेना
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। लगभग सभी पार्टियों ने अपने मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम एलान कर दिए हैं। सपा ने भी मेयर पद के लिए संजीव सक्सेना को उम्मीदवार के रूप में चुना हैं। विपक्ष को कड़ी टक्कर देने के लिए बुधवार को सेटेलाइट स्थित होटल किंग्स हेरिटेज में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जहा समाजवादी पार्टी के दिग्गज शामिल हुए।
इस दौरान संजीव सक्सेना ने बताया कि मेयर बनने के बाद सबसे पहला काम रहेगा जो सड़कें गड्ढा युक्त हो रही हैं, उन्हें गड्ढा मुक्त करना सबसे पहले सड़कों को सही कराएंगे। जो भी नगर निगम के दायरे में स्कूल आते हैं वह जर्जर हो रहे हैं उन्हें सही कराया जाएगा। शहर में जहा भी मल्टी लेवल पार्किंग की जरूरत होगी, वहा पार्किंग बनवाई जाएगी।
उन्होंने आग कहां जैसे शहर में जगह-जगह आवारा पशु, कुत्ते, बंदर आदि कई बार बड़ी घटना को अंजाम दे चुके हैं। जिनके लिए महापौर बनने के बाद आवारा पशु सहित सभी की शहर के बाहर कहीं समुचित व्यवस्था करूंगा। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी, अगम मौर्य समेत भारी संख्या में सपाई मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: दूसरी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए करता था युवतियों पर ब्लेड से हमला, ऐसे खुला पूरा मामला
