Chitrakoot Suicide : पापा बहुत दर्द हो रहा, मैं परेशान हूं... कमरे की दीवार में लिख युवक ने फांसी लगाकर दी जान

चित्रकूट में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।

Chitrakoot Suicide : पापा बहुत दर्द हो रहा, मैं परेशान हूं... कमरे की दीवार में लिख युवक ने फांसी लगाकर दी जान

चित्रकूट में संदिग्ध परिस्थितयों में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने कमरे की दीवार पर युवक ने ...पापा दर्द हो रहा, मैं परेशान हूं आदि वाक्य लिख रखे थे।

चित्रकूट, अमृत विचार। पहाड़ी थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह उसका शव लटका देख हाहाकार मच गया। कमरे की दीवार पर युवक ने ...पापा दर्द हो रहा, मैं परेशान हूं आदि वाक्य लिख रखे थे।  

पहाड़ी थानांतर्गत किसान मोहनलाल विश्वकर्मा के इकलौते पुत्र गोलू उर्फ मनेंद्र (20)  ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। बुधवार सुबह जब घरवाले उसके छत स्थित कमरे में गए तो फंदे से लटक रहे गोलू को देखकर चीख पड़े। गोलू बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था और इस समय सरदार वल्लभ भाई पटेल डिग्री कालेज सपहा से परीक्षा दे रहा था। कमरे की दीवार पर कई वाक्य लिखे हुए थे, जिससे ऐसा लगता था कि वह परेशानी में था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पहाड़ी थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि युवक के घरवाले अंधविश्वास की बातें कर रहे थे। युवक के पिता ने बताया कि उसके बेटे पर कोई ऊपरी साया था। हालांकि इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...