नगर निकाय चुनाव: टिकट मिला तो पार्टी से लड़ेंगे वर्ना निर्दलीय

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भाजपा ने अब तक मेयर के साथ जिले के किसी भी निकाय के अध्यक्ष के टिकट की घोषणा नहीं की है। इस बीच नामांकन प्रक्रिया का तीसरा दिन गुजरने के साथ दावेदारों की बेचैनी हद पार करने लगी है। कई दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदकर यह मंशा भी जतानी शुरू कर दी है कि टिकट मिला तो ठीक वर्ना वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। नामांकन पत्र खरीदने वालों में सर्वाधिक संख्या नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद पदों के लिए टिकट मांगने वाले दावेदारों की है।

शहर में मेयर के साथ नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद का टिकट मांगने वालों की सर्वाधिक संख्या भाजपा में है। कई जगह स्थिति यह है कि वोटरों पर पकड़ रखने वाले कई-कई नेता और पदाधिकारी टिकट की होड़ में शामिल हैं, इसी कारण भाजपा हाईकमान के लिए प्रत्याशी का चयन करना बेहद कठिन हो गया है। माना जा रहा है कि हाईकमान टिकट घोषित होने के बाद संभावित भगदड़ से बचने के लिए आखिरी समय में निर्णय लेने की रणनीति पर काम कर रही है, इसी वजह से अब तक टिकट घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन पार्टी की ओर से की जा रही इस देरी ने दावेदारों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। इस बीच अब पार्टी का रुख साफ होने से पहले ही दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदने शुरू कर दिए हैं। कुछ दावेदारों और उनके समर्थकों के मुताबिक पहले ही नामांकन पत्र खरीदने का लाभ यह होगा कि टिकट घोषित होने की स्थिति में कागजी कार्रवाई पूरी करने में समय खराब नहीं होगा और अगर किसी कारण से टिकट नहीं मिल पाया तो उनके सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी विकल्प खुला रहेगा। यही वजह है कि नामांकन पत्र खरीदने वालों ने उसे दाखिल करने की तैयारी भी पहले ही पूरी कर ली है।

शहर में एक वार्ड पर औसतन आठ-आठ दावेदार
नगर निगम के 80 वार्डों से पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा में 650 से ज्यादा आवेदन किए गए हैं। नए चेहरों के साथ कई निवर्तमान पार्षदों के लिए भी अब तक साफ नहीं है कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं। दो दिन पहले ''संतोष गंगवार 2024-बीजेपी'' नाम से बने पार्टी व्हाट्सएप ग्रुप में धोखे से 46 वार्डों के दावेदारों की सूची वायरल हो गई थी जिनके नाम के आगे नीले पेन से टिक लगा था। इससे बाकी दावेदारों को आशंका है कि टिकट के लिए उनके नाम पर विचार होना मुश्किल है, शहर में बड़ी संख्या में नामांकन पत्र खरीदने वाले भाजपा के ऐसे ही दावेदार हैं।

20-21 अप्रैल के बीच प्रत्याशियों की नाम की घोषणा के कयास
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों की घोषणा के संबंध में फिलहाल खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि 20 से 21 अप्रैल के बीच मेयर के साथ नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद व सभासद सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।

ये भी पढे़ं- बरेली: एक दिन में 19 कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 52

 

संबंधित समाचार