बरेली: एक दिन में 19 कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 52
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को एक ही दिन में 19 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 52 पहुंच गई है। जिला सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि बुधवार को जिले में बदायूं निवासी 35 वर्षीय अधिवक्ता ड्यूटी पर जाने से अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय में कार्यरत 27 वर्षीय पुरुष नर्स प्रतिदिन रोगियों की देखभाल से संक्रमित, कर्मचारी नगर निवासी 33 वर्षीय गृहिणी बाजार आने जाने से अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित, पंजाब नेशनल 32 वर्षीय महिला बैंक कर्मी ड्यूटी पर जाने से अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है।
इसके अलावा राजेंद्र नगर निवासी 18 वर्षीय छात्र, ग्राम मकरंदपुर, आलमपुर जाफराबाद निवासी 62 वर्षीय राजमिस्त्री, ग्राम देवचरा निवासी 15 वर्षीय छात्र, इंदिरा नगर निवासी मां और पुत्र, ग्राम चुरई, मीरगंज निवासी 38 वर्षीय गृहिणी, मीरगंज निवासी 30 वर्षीय गृहिणी, ग्राम बलुपुरा मीरगंज निवासी 20 वर्षीय छात्रा, ग्रीन पार्क निवासी 59 वर्षीय एक अधिकारी, मुंशी नगर निवासी 32 वर्षीय मेडिकल स्टाफ, सिविल लाइंस निवासी 80 वर्षीय एक सेवानिवृत डॉक्टर, नगर निगम में कार्यरत 40 वर्षीय एक अधिकारी, ग्राम कुड्डा आलमपुर जाफराबाद निवासी 35 वर्षीय मजदूर, ग्राम ककरा खुर्द भुता निवासी 21 वर्षीय छात्र और पुलिस लाइन निवासी 34 वर्षीय सिपाही भी लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: फरीदपुर टोल प्लाजा पर मासिक पास और जीवन रक्षक व्यावसायिक वाहनों पर मिलेगी छूट
