आगरा में एयरफोर्स स्टेशन के अंदर दाखिल हुआ युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाला एक युवक एयरफोर्स स्टेऑन के गेट में दाखिल हो गया। शक होने पर जब सेना के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो उसका भेद खुल गया। फिलहाल शाहगंज पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।   

मिली जानकारी के अनुसार वायु सेना स्टेशन परिसर के गेट पर एक युवक पहुंचा। उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसके साथ दो लोग और भी थे। गेट पर तैनात एयर फोर्स पुलिस के अधिकारियों को उस पर शक हुआ। युवक से पूछताछ की गई तो उसका राज खुल गया। 

थाना शाहगंज पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। युवक सोशल मीडिया से सीबीआई अधिकारी बनने के गुर सीखने की बात कह रहा है। साथ ही उसने कहा कि वो सेना का जहाज देखना चाहता था इसलिए एयरफोर्स स्टेशन में दाखिल हुआ।  

ये भी पढ़ें - Jammu & Kashmir: पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी आग, चार जवान शहीद

संबंधित समाचार