मुरादाबाद : सजदे में झुके हजारों सिर, मांगी तरक्की और अमन चैन की दुआ
शहर के जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज
मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर के जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। सभी ने सजदे में सिर झुकाकर अल्लाह से तरक्की, अमन चैन की दुआ की।
अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद कमेटी और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने इंतजाम किया। शुक्रवार को सुबह से ही अलविदा जुमा की नमाज को लेकर रोजेदारों में उत्साह रहा। तय समय पर जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद, नायब शहर इमाम सैय्यद मुफ्ती फहद अली ने रोजेदारों से कहा कि रमजान पाक महीने में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से अल्लाह की रहमत मिलती है।

जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने अलविदा जुमा की नमाज सकुशल कराने के लिए भ्रमण कर इंतजाम देखा। जन प्रतिनिधियों ने भी नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर आने वाले रोजेदारों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। रोजेदारों ने भी एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : छह एडीओ, 52 ग्राम पंचायत अधिकारी देंगे संपत्ति का ब्योरा, सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला
