बरेली: लापता शख्स का खेत में मिला शव, शरीर पर चोट के निशान...हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र के घुंसा गांव में गुरुवार से लापता शख्स का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मृतक के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है, सीबीगंज थाना क्षेत्र के बाकरनगर सुंद्रासी गांव निवासी अशोक मजदूरी का काम करता था, जो गुरुवार सुबह शराब पीकर किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिवार के लोग रात भर अशोक की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका।
वहीं शक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बाकरनगर सुंद्रासी गांव से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर गुंचा गांव के खेतों में अशोक का शव पड़ा देखा। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे और खून भी निकल रहा था। इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने किसी के साथ रंजिश से भी इनकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सपा के संजीव सक्सेना ने मेयर पद के लिए दाखिल किया नामांकन
