लखनऊ : स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, गर्मी की वजह से बदला शेड्यूल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कक्षा एक से लेकर 12 तक के विद्यालय के समय में बदलावा हुआ है। इन स्कूलों का संचालन अब 7:30 से 12:30 तक हो सकेगा। यानी की स्कूलों के खोलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया है। लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने इसका आदेश जारी करते हुये कड़े निर्देश दिये हैं। जो स्कूल इस नियम का उल्लघंन करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

दरअसल, तेज धूप और गर्मी की वजह से विद्यालयों के समय में बदलाव जिला प्रशासन की तरफ से किया गया है। डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि यह नियम 1 से लेकर 12 तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालय पर लागू होगा। इतना ही नहीं इस नियम के दायरें में सभी सहायता प्राप्त विद्यालय और अन्य बोर्ड के विद्यालय भी आयेंगे।

यह भी पढ़ें : हापुड़ के जंगल में निकला अजगर, एनाकोंडा का दिया जा रहा नाम, लोगों में दहशत, देखें Video

संबंधित समाचार