हापुड़ के जंगल में निकला अजगर, एनाकोंडा का दिया जा रहा नाम, लोगों में दहशत, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हापुड़, अमृत विचार। उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक गांव में फिर अजगर निकला है। जिसको देखकर गांव वालों के होश उड़ गये हैं, उनमें दहशत व्याप्त हो गया है। इस दौरान किसी ने उस विशालकाय अजगर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। यह अजगर गढ़मुक्‍तेश्‍वर स्थित चित्‍तौड़ा जंगल में देखा गया था, हालांकि वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया है। वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ ले गई है।

दरअसल, गढ़मुक्तेश्वर के जंगल में पहले भी अजगर निकल चुके हैं। इतना ही नहीं सिंभावली के इलाके में भी कई अजगर निकल चुके हैं। इन अजगरों ने इलाके के कई कुत्तों को अपना निवाला भी बनाया था, जिसके कारण स्थानीय लोग दहशत में आ गये थे,लेकिन बाद में इन अजगरों को वन विभाग की टीम जंगलों में छोड़ती रही है।

बताया जा रहा है कि तेज गर्मी इन अजगरों को अपने ठिकानों से बाहर निकलने पर मजबूर कर रही हैं। इसके अलावा इससे पहले गाजियाबाद और नोएड के कुछ इलाकों में अजगर देखे जा चुके हैं। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

केंद्र के दावे के विपरीत जम्मू कश्मीर में आतंकवाद बढ़ रहा है: दिग्विजय सिंह

संबंधित समाचार